नई दिल्ली
देश में लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से टिकट हासिल करने वाले प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के सभी प्रत्याशियों ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद अपने-अपने क्षेत्र में वो कौन से कार्यों को प्राथमिकता देंगे। दक्षिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में 67 अवैध कॉलोनिया हैं। इन सभी को वैध बनाया जाएगा। इसके अलावा जिन कॉलोनियों को पहले से वैध बनाया गया है उन कॉलोनियों में खाली पड़ी जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जे नहीं होने जाने दिया जाएगा। यहां पर क्षेत्र के लोगों के लिए नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। संगम विहार, देवली और छतरपुर विधानसभा क्षेत्रों की ट्रैफिक स्थिति को ठीक करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने कहा, 'भारत में साल 2014 से जो सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में आई है उसने देश की आधारभूत संरचना का अभूतपूर्व विकास किया है। पूर्वी दिल्ली की बात करें तो यहां काफी विकास हुआ है। कुछ दिनों पहले ही दिलशाद कॉलोनी में 4000 फ्लैट झुग्गी-झोपड़ी की जगह दिया गया है। जहां झुग्गी वहां मकान बनाने की घोषणा हुई है।
जितनी भी झुग्गियां इस योजना के अंतर्गत आएंगी वहां फ्लैट बनाए जाएंगे। गोविंदपुरी में फ्लैट बन कर तैयार हैं और दिए भी जा रहे हैं। इसको अब आगे बढ़ाते हुए सभी झुग्गी को इस योजना के तहत लाना मेरी प्राथमिकता होगी। यमुना नदी दिल्ली से होकर जाती है। यमुना नदी की स्वच्छता हो और एक बड़ा रिवर फ्रंट बने यह भी प्राथमिकता होगी। युवाओं के लिए पूर्वी दिल्ली में एक बड़ा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें गरीबों को स्वास्थ्य सेवा मिल सके।
सांसद आपके द्वार योजना होगी शुरू
चांदनी चौक से प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने कहा, अगर जनता उन्हें सांसद बनाती है तो उनके क्षेत्र में सांसद आपके द्वार योजना लागू होगी। यमुना बाजार क्षेत्र में संस्कृति संरक्षण केंद्र खोला जाएगा। चांदनी चौक, खारी बावली, चावड़ी बाजार, मॉडल टाउन, और सदर बाजार के सौंदर्यीकरण प्रस्ताव पर 100 दिन में काम होगा। महिला सशक्तिकरण पर काम होगा।
बवाना-नरेला मेट्रो फेज
उत्तर पश्चिमी लोकसभा से सांसद प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि सांसद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता होगी कि बवाना-नरेला मेट्रो फेज की मांग उठाई जाएगी। उप-राज्यपाल के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी शुरू करवाई जाएगी। किराड़ी में जल निकासी की समस्या पर 30 दिनों के अंदर काम शुरू किया जाएगा।
नजफगढ़ से नांगलोई मेट्रो लाइन का विस्तार
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने कहा कि सांसद बनने की स्थिति में पहले 100 दिनों में उनकी प्रथामिकता होगी कि पश्चिमी दिल्ली के लिए विशेष ट्रैफिक मास्टर प्लान लाया जाए ताकि सुबह औऱ शाम के वक्त ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सके। नजफगढ़ से नांगलोई और नजफगढ़ से ढांसा गांव मेट्रो लाइन के विस्तार पर काम होगा। प्रदूषण कम करने के लिए टावर लगाए जाएंगे। छावला में सरकारी अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। पश्चिमी दिल्ली के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी का कैंपलस, स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने बताया कि दोबारा सांसद बनने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी का निर्माण कार्य पूरा कर उसे जनता को सौंपा जाएगा। यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। मुकुंदपुर बुराड़ी में 33 एकड़ जमीन पर झील पार्क एवं खेल का मैदान बना कर कार्य शुरू किया जाएगा। गोपालपुर गांव में 10 एकड़ का पार्क बनाकर तैयार किया जाएगा। जड़ौदा माजरा में ऑडिटोरियम का निर्माण करावाया जाएगा। सोनिया विहार के पुस्ता रोड को डबल करवाया जाएगा।
More Stories
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया