जगदलपुर।
नक्सलियों के संगठन में रहकर नक्सलियों के लिए काम करने वाले नक्सली ने आत्मसमर्पण कर पुलिस विभाग में अपनी सेवा देनी शुरू कर दी लेकिन रोजाना हो रहे मुठभेड़ और मारे जा रहे नक्सलियों से शांतिवार्ता करने के लिए नक्सलियों के गढ़ में गया जवान लापता हो गया। जाने से पहले जवान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए नक्सलियों से शांतिवार्ता करने की बात कही है।
नक्सलियों से वार्ता करने गया जवान पहले नक्सली था, आत्मसमर्पण के बाद फोर्स में शामिल हो गया था। नारायणपुर जिले से जुड़ने वाली अबूझमाड़ की सीमा में दाखिल होने से पहले जवान ने एक मिनट और कुछ सेकेंड का वीडियो बनाते हुए उसे सोसल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी बात कही है। जवान को गए हुए कई दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक जवान की कोई भी जानकारी पुलिस के हाथ नही लग पाई है। जवान ने जाने से पहले वीडियो बनाते हुए कहा कि नक्सलियों से शांतिवार्ता की पहल करने के लिए जा रहा हूं। नक्सलवाद खत्म हो न हो पर हिंसा खत्म होनी चाहिए। वहीं जवान के गायब होने के बाद से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि जंगल गया जवान नक्सलियों के कब्जे में है, पुलिस जल्द ही जवान की रिहाई की कोशिश करने के लिए नक्सलियों से वार्ता भी करेगी।
More Stories
सीएम के सचिव बने मुकेश बंसल
सुकमा में तीन इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार
बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश