भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में गुलमोहर, अमरूद, चंपा और बरगद के पौधे लगाए। टेलीविजन चैनल न्यूज 24 एमपी-सीजी के दो साल पूर्ण होने पर चैनल की टीम के सदस्यों ने पौध-रोपण किया। चैनल हेड संदीप भम्मरकर, रिपोर्टर सर्वअजय शर्मा, शब्बीर अहमद, सुअमृतांशी जोशी सहित अन्य साथी पौध-रोपण में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ प्रतिज्ञा आईएएस अकादमी के 7वें स्थापना दिवस पर अकादमी के अनिल उपाध्याय ने पौधे लगाए। संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमेन डी.पी.अग्रवाल भी पौध-रोपण में शामिल हुए। वरिष्ठ पत्रकार नितेंद्र शर्मा की पुत्री कुमारी अवनी शर्मा ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। नितेंद्र शर्मा, श्रीमती अरूणा शर्मा तथा श्रीमती सुमन शर्मा पौध-रोपण में सम्मिलित हुईं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ ओ.पी. कृपलानी और सुआशिमा केसवानी ने भी पौध-रोपण किया।
More Stories
राष्ट्रीय बाल रंग के आयोजन से मध्यप्रदेश देशभर में होता है गौरवान्वित
प्रदेश में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने दिए निर्देश
ग्वालियर : 12वीं के छात्र ने कर दिया कमाल, बनाया लोगों को लेकर उड़ने वाला ड्रोन!