भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों, संभावना कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ पौधे रोपे। मुख्यमंत्री चौहान ने मौलश्री, पीपल, आंवला, नीम, गुलमोहर, आम, कचनार, बादाम, कदम्ब, जामुन, बरगद और अमरूद के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनें श्रीमती राधा यादव, कीर्ति केवट, राशिदा खान, रजनी लोधी, हरशिका केवट, रमा बाई, राजकुमारी, माया पटेल, शबनम, रेखा सिंह, कंचन पांडे और अन्य बहनों ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ हितानंद शर्मा ने भी पौधा लगाया। नीलेश तिवारी ने अपनी जन्म वर्षगांठ पर पौधा रोपा, उनके परिवारजन मेघा और अलंकता तिवारी साथ थीं। सामाजिक कार्यकर्ता शोभित मिश्रा तथा रंजीत सिंह चौहान भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
More Stories
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न
चूना भट्टी में इनकम टैक्स टीम को देख बिल्डर ने तोड़ दिया अपना आईफोन, दरवाजे पर लगाया ताला