बुरहानपुर
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बैठक हॉल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत 0-18 वर्ष तक के हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 मंे चिन्हित बच्चों के उपचार हेतु शिविर का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ.राजेश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में डॉ. उल्हास पाटिल हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज से हृदय के विशेषज्ञ टीम बुलाई गयी। जिसमें जिला बुरहानपुर के समस्त बच्चों को परीक्षण एवं उपचार हेतु बुलाया गया। कुल 32 बच्चे शिविर में चिन्हित किये गए उपचार हेतु स्वीकृति 5 बच्चो को दी गयी। 12 बच्चो के हृदय मे मबीव परीक्षण के उपरांत 6/12 माह बाद रीपीट मबीव का बोला गया। कुछ प्रकरण डॉक्यूमेंट के अभाव मे लंबित है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के माध्यम से इस आवशयक सर्जरी वाले बच्चो 5 बच्चो का तुरंत स्वीकृति पत्र दिया गया। इस अवसर पर समस्त त्ठैज्ञ /क्म्प्ब् दल के समस्त डॉ और स्टाफ उपस्थित रहा। समस्त कार्य डॉ विजेंद्र सिंह द्वारा किया गया।
More Stories
3 बिल्डर्स पर छापेमारी में खुलासा, सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची
उच्च विश्रामगृह अनूपपुर में अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के नए कार्यकरणी संपन्न
चूना भट्टी में इनकम टैक्स टीम को देख बिल्डर ने तोड़ दिया अपना आईफोन, दरवाजे पर लगाया ताला