December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कांग्रेस ने कुछ राज्यों में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया, केरल में फाइनल हुई सीट शेयरिंग

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस ने कुछ राज्यों में सीट शेयरिंग को अंतिम रूप दे दिया है। उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बाद केरल में भी इसकी औपचारिक घोषणा हो चुकी है। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी सतीशन ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में 16 सीट पर चुनाव लड़ेगी। सीट शेयरिंग की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन संयुक्‍त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के भीतर सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया गया है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले चुनावों की तरह, यूडीएफ में दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) दो सीट पर चुनाव लड़ेगी। केरल की 20 लोकसभा सीट में से कांग्रेस 16 पर, आईयूएमएल दो पर, केरल कांग्रेस (जे) एक पर और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

आईयूएमएल नेतृत्व ने हाल में कहा था कि उसने इस बार एक और लोकसभा सीट की मांग की है और वे अपने फैसले से पीछे नहीं हटेंगे। सतीशन ने हालांकि कहा कि मुद्दों को चर्चा के माध्यम से सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आईयूएमएल को उनके द्वारा मांगी गई लोकसभा सीट के बदले राज्यसभा सीट आवंटित की जाएगी।