December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सोनिया, राहुल, खडगे सहित कई नेता करेंगे छग में प्रचार

रायपुर

इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं के नाम शामिल है। ये सभी नेता प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में रैली व जनसभा को संबोधित करेंगे।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 अप्रैल को होने वाले छत्तीसगढ़ के लोकसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचार प्रसारकों की सूची शनिवार को जारी की। जिसमें श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी, श्रीमती प्रियंका गांधी वाडा, श्री सचिन पायलट, श्रीमती रजनी पाटिल, दीपक बैज, डॉ चरण दास महंत, सिद्धारमैया, रेवंत रेड्डी, सुखविंदर सिंह सुख, भूपेश बघेल, टी.एस. सिंहदेव, कुमारी शैलजा, श्रीमती दीपा दासमुंशी, श्रीमती फूलो देवी नेताम, श्रीमती रंजीत रंजन, श्री ताम्रध्वज साहू, श्री धनेन्द्र साहू, श्री मोहन मरकाम, अजय सिंह राहुल, श्रीमती वाई.एस. शर्मिला रेड्डी, राज बब्बर, भक्त चरण दास, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, अमरजीत भगत, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रूद्र कुमार, उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव, शफी अहमद, सप्तगिरि संकर उलाका, डॉ. चंदन यादव, विजय जांगिड़, श्रीमती अलका लांबा, श्रीनिवास बी.वी.,  वरुण चौधरी, आकाश शर्मा व नीरज पांडे शामिल है।