ओमकार मरकाम को दिया जनता ने अपना जनसमर्थन
डिंडौरी
डिंडौरी भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई,आदिवासियों , दलितों पर आये दिन हो रहे अत्याचार एवं भाजपा सरकार की 50%कमीशनखोरी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा आज जिले के जन आक्रोश यात्रा प्रभारी कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में डिंडोरी प्रवेश की…
कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा को अपार सहयोग देखने को मिला हजारों की तादाद में स्वागत करने और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली जनता का पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम,यात्रा प्रभारी कमलेश्वर पटेल , शाहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी ने जबरदस्त उत्साहपूर्वक अभिवादन स्वीकार किया…
चुनावी भूगोल से पहले ओमकार के जनसैलाब ने इस जन आक्रोश यात्रा का नगर के समनापुर तिराहे से प्रारम्भ कर नगर के मध्य होते हुए रानी अवन्ती बाई प्रांगण में सभा के बाद समापन हुआ लगभग 3 घण्टे चली इस जन आक्रोश यात्रा में नगर में जगह जगह लोगो ने आत्मीयता से स्वागत कर कांग्रेस सरकार बनाने के लिए आव्हान किया विधायक ओमकार मरकाम की टीम के युवा साथियों के द्वारा फूलों की विशाल बारिश से जनता और अपने नेताओं का स्वागत किया गया ज्ञात हो कि ओमकार मरकाम ने विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए 15 साल प्रदेश में भाजपा की सरकार से चतुराई से लड़कर शिक्षा , स्वास्थ्य ,निर्माण , या फिर शासन की विभिन्न योजनाओं से अपने छेत्र के लोगो को सदैव बढ़चढ़ कर लाभान्वित कराने का प्रयास किया है यही कारण भी है कि ओमकार मरकाम के लिए सिर्फ एक दिन की तैयारी में इतना बड़ा जनसमूह इकट्ठा हो गया अपने आप मे ओमकार मरकाम की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है कि वे अपने छेत्र के सभी वर्गो के लोगो के लिए चहेते रहे है और भारी जनसमर्थन भी रखते है सरल स्वभाव के धनी ओमकार मरकाम सदैव अपने जिले अपनी विधानसभा प्रदेश और देश की उन्नति के लिए नेक नियत रखते आये है फिर चाहे कितना भी छोटा विषय हो या बड़ा पूरी प्रमुखता और सूझबूझ से आवाज उठाने का काम करते है जनता के लिए हर स्तर पर सैकडो आंदोलन करना हो या जनता की समस्या के लिए प्रशासन से लड़ना हो इस बात का प्रमाण आज इस यात्रा में उमड़ा जनसैलाब ओमकार मरकाम के लिए स्नेह का प्रतीक है..
पूर्व कैबिनेट मंत्री जन आक्रोश यात्रा प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने कहा कि भाजपा की सरकार और उनके नेताओ के द्वारा सिर्फ लूट मची है 50% कमीशन जनता की कमर तोड़ रही है लगातार आदिवासीयों पर आए दिन अत्याचार हो रहे है कभी मुँह पर पेशाब तो कहीं चप्पलों से पिटाई कर रहे है साथ ही हमारे ओबीसी समाज के हकों को भी छीना जा रहा है 28 हजार आदिवासियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है प्रदेश को बुरी तरह कर्ज में लाद दिया गया हैं मुख्यमंत्री घोषणा पे घोषणा किये जा रहे है और अधिकारियों के सरंक्षण में जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर ढोंग किया जा रहा है…
पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज ही के दिन प्रधानमंत्री की सभा भोपाल में है जिसमे पूरा प्रशासन जिले के लोगो को जबरदस्ती बसों में भर भर कर ले गए है ताकि लोग आज यहाँ कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल न हो सके लेकिन ये आया हुआ जन समूह इस बात का गवाह है डिंडोरी जिले की जनता भाजपा सरकार से और उनके नेताओ से उनके अत्याचारों से त्रस्त हो चुकी है लगातार षडयंत्र कर आदिवासियों को फ़साया जा रहा है भाजपा सरकार सिर्फ मध्यप्रदेश को बर्बाद करने में लगी है युवा बेरोजगारी से जूझ रहा है आये दिन महिलाओं के साथ बलात्कार अत्याचार हो रहे है उनकी सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है महंगाई 2014 के बाद से लगातार जनता को खून के आंसू रुला रही है आज गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम , पेट्रोल-डीजल , राशन का सामान , डाल चावल ,तेल ,हर चीज के दामो में लगातर वृद्धि हो गई है जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है किसानों को समय पर खाद्य नही मिल रहा है किसानों को मिलने वाले सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है मगर याद रहे अन्नदाताओं के साथ कांग्रेस सदैव साथ खड़ी है कांग्रेस ने सभी वर्गों को जोड़कर उनके लिए काम किया है और देश और प्रदेश की उन्नति का काम किया है कैबिनेट मंत्री रहते हुए मेरे द्वारा मदद योजना चलाई गई जिसमें हजारों गरीब परिवारों को लाभान्वित किया गया विश्व आदिवासी दिवस पर छुट्टी देकर कार्यक्रम के लिए प्रदेश सरकार का खजाना आपके लिए खोलने का काम किया ओमकार मरकाम ने आव्हान करते हुए कहा कि अब एक बार फिर आप सभी पूरे उत्साह और उमंग के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करो आपके लिए हर स्तर पर खजाना खोलने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी।।
कार्यक्रम को पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री कुलदीप नागरा विधायक शाहपुरा भूपेंद्र मरावी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पड़वार ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक अध्यक्ष जावेद इकबाल ने किया…
कार्यक्रम मंच पर जिले के प्रभारी कदीर सोनी , सह प्रभारी झननेलाल जैन , कार्यकारी अध्यक्ष अमित गुप्ता ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पटेरिया , रमाकान्त साहू , सन्तोष मरकाम , अयोध्या बिसेन , पूर्व विधायक डॉ नन्हे सिंह , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कृश्णा उरैती , बैगा जनजाति समाज की महिलाएँ ,आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष उमाशंकर सिन्द्राम , युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपचंद पुषाम , महिला कांग्रेस अध्यक्ष सन्तोषी साहू , पूर्व पार्षद सैफ़ी खान समाजसेवी हरिराज बिलैया , पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी ,जीशान अंसारी ,गोकुल टेकाम ,राधेलाल नागवंसी , दिनेश बर्मन आदि उपस्थित रहे ।।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार