भोपाल
स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की साइक्लिंग दल खिलाड़ी विशाल विश्वकर्मा नरसिघपुर, ओम साहू रीवा, तनिष्क केवट जबलपुर, श्रेयस सिंह जबलपुर, कोच आनंद दुबे नरसीघपुर महिला दल कु माही साहू भोपाल महिला कोच श्रीमती संगीता साहू भोपाल के अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 2027 पर्थ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप शिविर 18 से 22 मार्च 2024 साइक्लिंग दल आज दिनांक 17 मार्च 2024 को सांय 03:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से पंचकुला हरियाणा के लिए प्रस्थान किया।
दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन), एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, राजेंद्र बारस्कर सहा. खेल निर्देशक एस ओ भारत मध्यप्रदेश, भूपेंद्र भट्ट जिला प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश रायसेन, श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव, श्रीमती शुभा अरोरा, कु काजल छत्रसाल, कु प्रियंका जोनवाल, सूरज चौरसिया उज्जैन, प्रवीण पाटिल समाज सेवक, कोच एस ओ भारत मध्यप्रदेश कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, सुमंत काले यूथ लीडर एस ओ भारत मध्यप्रदेश, अभिभावक सुधीर काले श्रीमती मंजरी काले, सुभाष साहू, राजकुमार साहू रीवा, श्रीमती रिया साहू रीवा, संतोष पंवार, श्रीमती दिव्या पंवार, श्रीमती मंजूषा जेजुरीकर, श्रीमती नुपुर पोफले राष्ट्रीय साइक्लिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप शिविर प्रस्थान पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल को शुभ कामनाएं आशीर्वाद दिया।
More Stories
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं