छतरपुर
घर में घुसकर एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमला होने से भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला आपसी लेनदेन का बताया गया है जो शनिवार रविवार को सिटी कोतवाली अंतर्गत नारायणपुरा रोड पर देर रात का है। दबंगों ने भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा को घेर कर लिया था और उस पर हमला कर दिया।
हमले मैं सिर, हाथ में गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि आपसी लेनदेन को लेकर यह झगड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली में एनसीआर दर्ज हो गई है। लेकिन जिस भाजपा नेता के साथ मारपीट की गई है। उसके पहुंचने से पहले मारपीट करने वालों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
More Stories
महाकुंभ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमेटिक ब्लोअर मिस्ट
महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत
ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही श्रीजी ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की आय में भी हुई वृद्धि