December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

गाजा में मृतकों की संख्या बढ़कर 31,726 पहुंची

गाजा में मृतकों की संख्या बढ़कर 31,726 पहुंची

दोहा में इजराइल-हमास शांति वार्ता में रुकावट

यमन में अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिकों ने हौथी के ठिकानों पर हवाई हमले किए

गाजा,
गाजा पट्टी में जारी इजरायली हमलों के कारण फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 31,726 हो गई है, जबकि 73,792 अन्य घायल हुए हैं।
हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने  एक प्रेस बयान में यह जानकारी दी।
मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान इजरायली सेना की कार्रवाई में 81 फिलिस्तीनी मारे गए और 116 अन्य घायल हो गए।
बयान में कहा गया है कि भारी इजरायली बमबारी और नागरिक सुरक्षा और एम्बुलेंस कर्मचारियों की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे में दबे हुए है।

दोहा में इजराइल-हमास शांति वार्ता में रुकावट

तेल अवीव
 हमास की मांगों को मानने से इजराइल के इनकार पर कतर की राजधानी दोहा में चल रही शांति वार्ता बाधित हो गई है।

इज़राइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, मोसाद प्रमुख डेविड बार्निया के नेतृत्व में इज़राइली प्रतिनिधिमंडल ने कतर और मिस्र सहित अन्य मध्यस्थों से कहा कि वे उन फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा नहीं करेंगे, जिन पर हत्या सहित अन्य गभीर आरोप हैं।

हमास ने हत्या सहित गंभीर अपराधों के लिए इज़राइल की जेलों में बंद 350 फ़िलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग की थी।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इजराइली पक्ष ने यह भी कहा है कि वह दो चरणों में अपने बंधकों की रिहाई चाहता है, जबकि हमास ने कहा था कि वह तीन चरणों में इजराइली बंधकों को रिहा करेगा।

हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इजराइली वार्ताकार चाहते हैं कि हमास की हिरासत में मौजूद सभी पुरुष और महिला सैनिकों को दूसरे चरण में रिहा कर दिया जाए। इजराइल की सख्ती के कारण वार्ता के पहले दिन ही संकट पैदा हो गया है।

यमन में अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिकों ने हौथी के ठिकानों पर हवाई हमले किए

सना,
यमन के होदेइदाह बंदरगाह शहर में हौथी के सैन्य ठिकानों पर  लाल सागर में तैनात अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक बलों के लड़ाकू विमानों ने दस हवाई हमले किए।

निवासियों और हौथी द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने यह जानकारी दी है।
हौथी टेलीविजन के अनुसार, छह हमले शहर के पश्चिमी भाग में अल-जब्बाना क्षेत्र में हुए, जबकि चार अन्य हमले शहर के दक्षिण में अत-तुहायत जिले के अल-फज़ा तट पर किए गए। हमलों में कोई हताहत निर्दिष्ट नहीं किया गया।

तटीय शहर के निवासियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर कहा कि, हौथी नियंत्रित ठिकानों पर हमले बहुत शक्तिशाली थे।

इस बारे में अमेरिकी-ब्रिटिश गठबंधन की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है।
हौथी ने पिछले साल नवंबर से गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के प्रतिशोध को अपना मकसद बताते हुए लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों पर हमले शुरू कर दिए।
इसके जवाब में अमेरिका और ब्रिटेन के नौसैनिकों ने जनवरी के मध्य से यमन में हौथी ठिकानों के खिलाफ हवाई और मिसाइल हमले किए हैं।