चेन्नई
दिल्ली तूफान्स ने रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग के तीसरे सीजन के मुकाबले में बेंगलुरु टॉरपीडोज को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। दिल्ली तूफान्स ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के सातवें मुकाबले में पिछले साल की उप-विजेता बेंगलुरु टॉरपीडोज को 15-10, 15-13, 21-20 से हराकर चौंका दिया। मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए संतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली तूफान्स की टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लेजार डोडिच ने पॉवरफुल स्पाइक्स के साथ अपनी टीम के मुकाबले में आगे कर दिया। इसके बाद आयुष कासनिया ने सही समय पर ब्लॉक करके अपनी टीम के लिए मुकाबले को उसके कब्जे में कर दिया। यहां से डेनियल अपोंजा ने मिडल में अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और दिल्ली तूफान्स की टीम ने मुकाबले में अपनी बढ़त बना ली। मैच के पहले सेट में पिछड़ने के बाद बेंगलुरु को अपनी रणनीति में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि थॉमस हेप्टइंस्टॉल के अटैकिंग खेल से बेंगलुरु टॉरपीडोज ने दूसरे सेट में अपनी पकड़ बना ली। इसके बाद सेतु टीआर की अटैकिंग सर्व ने बेंगलुरु टॉरपीडोज के लिए वापसी के दरवाजे खोल दिए। यहां से सृजन शेट्टी ने डिफेंस में और ब्लॉक में शानदार प्रदर्शन करके बेंगलुरु टॉरपीडोज को मुकाबले में वापस ला दिया।
उधर, डेविड ली के हमलों को नाकाम करने के बाद कप्तान सकलैन तारिक की अगुवाई में दिल्ली तूफान्स की डिफेंस ने मैच में एक बार फिर से खुद को आगे कर लिया। इसके बाद संतोष की सर्व और एक आक्रामक स्पाइक से दिल्ली तूफान्स ने मुकाबले में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली। लेकिन बेंगलुरु टारपीडोज भी जवाबी हमले के लिए तैयार थी। पाउलो लैमौनियर ने टीम को मुकाबले में बनाए रखा जबकि मुजीब और सृजन ने ब्लॉक में टीम को प्वॉइंट दिलाना जारी रखा। इसी बीच, रोहित कुमार ने सर्व लाइन से दिल्ली तूफान्स पर दबाव बनाना जारी रखा। लेकिन अपोंजा ने मिडल में अपना दबदबा कायम रखते हुए दिल्ली तूफान्स को इस सीजन की उसकी पहली जीत दिला दी।
More Stories
जसप्रीत बुमराह के निशाने पर अश्विन का ये ICC रिकॉर्ड, क्या MCG में रचा जाएगा इतिहास?
क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा मुश्किल में… अरेस्ट वारंट जारी, जानें पूरा मामला
‘वह अविश्वसनीय है’: हसी ने बुमराह के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनने की सराहना की