November 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अपनी बहन मृणाल ठाकुर को आदर्श मानते हैं धवल ठाकुर

मुंबई,

अभिनेता धवल ठाकुर अपनी बहन और अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को अपना आदर्श मानते हैं। बॉम्बे शो स्टूडियोज के बैनर तले निर्मित और श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित इस शो में धवल ठाकुर और सांचिता बसु जैसे नए कलाकारों के साथ अनिरुद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिकायें निभा रहे हैं।अभिनेता धवल ठाकुर, डिज्नी+ हॉटस्टार के ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के साथ डेब्यूठ करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वे अपनी बहन मृणाल ठाकुर को आदर्श मानते हैं।

धवल ठाकुर ने कहा, हर अभिनेता की अपनी प्रक्रिया होती है और मैं हमेशा अपनी बहन से इस बारे में चर्चा करता हूं जिससे उसके दृष्टिकोण को समझ सकूं। एक-दूसरे की प्रक्रियाओं पर चर्चा करने से हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। जब भी हम यह बातचीत करते हैं, हर बार कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। हम जो सिनेमा देख रहे हैं, जो किताबें पढ़ रहे हैं, और जो संगीत सुन रहे हैं, इन सब पर चर्चा करते हैं। मुझे लगता है कि ये सभी पहलू बेहतर प्रदर्शन देने और हर बार बेहतर किरदार को विकसित करने में मदद करते हैं। और जो सबसे महत्वपूर्ण बात मैंने उनसे सीखी है, वह है अपनी प्रक्रिया पर विश्वास करना। मुझे लगता है कि यह किसी भी कलाकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है। 'ठुकरा के मेरा प्यार' 22 नवंबर 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।