डिंडौरी
आपदा जोखिम न्यूनीकरण में विभिन्न हितधारकों की भूमिकाओं को देखते हुए प्रारम्भ की गई दो नई परियोजनाओं पर 24 से 28 जुलाई तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण में विभिन्न हितधारकों की भूमिका को देखते हुये दो नई परियोजनायें प्रारम्भ की गई हैं । इनमें समग्र आपदा प्रबंधन में स्वयं सेवी संस्थानों का सशक्तिकरण तथा मध्यप्रदेश में भूकम्प पूर्व तैयारी एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम शामिल हैं ।
इनमें से समग्र आपदा प्रबंधन में स्वयं सेवी संस्थानों का सशक्तीकरण पर 24 से 25 जुलाई तक सुबह 11 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्ष में तथा मध्यप्रदेश में भूकंप पूर्व तैयारी एवं क्षमता संवर्धन कार्यक्रम पर 26 से 28 जुलाई तक सुबह 11 बजे से नगर पालिका निगम के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा । दोनों प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन भोपाल के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे तथा हितधारकों को प्रशिक्षण देंगे ।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है