जबलपुर
गौरतलब है कि सरकार ने स्वछ भारत मिशन योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में शहर नगर,व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वछता साफ़ सफाई को लेकर हर तरीके से विभागों को अवगत कराया जाता है। वहीं एक चर्चित विषय निवास नगर परिषद में स्वच्छता को लेकर चल रही अनियमितताओं की खबर आए दिन अखबारों में प्रकाशित हो रही हैं।
उसके बाद भी यहां पदस्थ अधिकारी और नोडल अधिकारी के द्वारा लापरवाही में कोई कमी नहीं रखी जा रही है देखने में आया है कि नगर परिषद के पास बनी दुकानों के पीछे डस्टबिन पड़ी हुई है और कचरा आसपास फैला हुआ है उसके बाद भी नगर परिषद के द्वारा ध्यान ना देना यह जांच का विषय है। सूत्रों के मुताबिक बता दें कि अखबारों के माध्यम से समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर की जा रही अनियमितता की खबर प्रकाशित की गई। जहां-जहां कमियां रही वहां वहां नगर परिषद के अधिकारी द्वारा कमी को पूरी करा दी गई ।
क्या हर कमी को मीडिया ही बताये
यहां पदस्थ अधिकारी और नोडल अधिकारी अपने मनसे कमियों को क्यों नहीं खोज रहे हैं। स्वच्छता को लेकर ये लोग पूरी तरीके से लापरवाह बने हुए हैं क्या हर खबर को मीडिया में ही प्रकाशित करने के बाद ही इनके कान खड़े होंगे नगर पंचायत के पास बनी दुकानों में ही डस्टबिन इस कदर पड़ी है कि यहां से निकलने वाले समस्त अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर परिषद का स्वच्छता अभियान किस तरह चल रहा है अधिकारियों को दिखाने के लिए कागजों में ही समस्त खानापूर्ति कर दी जाती है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है।
जांच में होगा साफ
गर निवास नगर परिषद के समस्त दस्तावेज उठाकर देखे जाएं और उसकी जमीनी हकीकत से तुलना की जाए तो जमीन आसमान का अंतर स्पष्ट नजर आएगा ।
More Stories
खंडवा-इंदौर मार्ग पर एक कार पेड़ से टकराई गई, लगी आग, अंदर बैठे 5 लोग जान बचाकर भागे
मध्यप्रदेश वर्ष-2025 तक होगा टीबी मुक्त : मुख्यमंत्री डॉ.यादव
किसानों की समस्याओं के लिए आगे आएं समाजसेवी तो तुरंत हुआ निराकरण