November 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शेयर बाजार में आज भूचाल, SEBI की सख्ती के बाद बिखरा शेयर बाजार

नई दिल्ली
शेयर बाजार में बुधवार को भूचाल सा आ गया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 790.34 अंक या 1.08% की गिरावट के साथ 72,304.88 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 247.20 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 21,951.15 के स्तर पर ठहरा। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 900 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इस भूचाल के बाद बीएसई में सूचीबद्ध सभी शेयरों का मार्केट कैप गिरकर 386 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। शेयर बाजार में गिरावट के कई बड़े फैक्टर हैं। शेयर बाजार की गिरावट का सबसे बड़ा फैक्टर सेबी की सख्ती है।

सेबी की सख्ती
दरअसल, निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए सेबी के नियम सख्त हुए हैं। स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में बढ़ते निवेश को देखते हुए अब सेबी ने म्यूचुअल फंड हाउसों से सभी निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक नीति बनाने को कहा है। सेबी के आदेश के बाद अब एसेट मैनेजरों को स्मॉल और मिड-कैप फंडों से जुड़े जोखिमों के बारे में निवेशकों को विस्तार से बताना होगा। इसको देखते हुए स्मॉल कैप और मिड-कैप में निवेश करने वाले निवेशक सतर्क हो गए हैं।

एफआईआई की बिकवाली
एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की ओर से की गई बिकवाली का असर भारत के शेयर बाजार पर पड़ा है। बाजार जनवरी के लिए अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय मूल्य सूचकांक (पीसीई) डेटा जारी होने का इंतजार कर रहा है। यह डेटा गुरुवार को जारी होने की उम्मीद है। इसके आधार पर यूएस फेड रिजर्व की ब्याज दरों को लेकर फैसला लिए जाने की संभावना है।

मुनाफावसूली
शेयर बाजार के तमाम एक्सपर्ट बता रहे थे कि बाजार ओवरवैल्यू है, ऐसे में करेक्शन की उम्मीद की जा रही थी। शेयर बाजार की गिरावट मुनाफावसूली के संकेत है। इसके अलावा एशियाई मार्केट में सुस्ती का असर भी बाजार पर पड़ा है।

चीन का संकट
चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में उथल-पुथल से एशियाई बाजार का रुख और प्रभावित हुआ। चीन के सबसे बड़े प्राइवेट प्रॉपर्टी डेवलपर कंट्री गार्डन ने बुधवार को कहा कि उसे 1.6 बिलियन हांगकांग डॉलर (204.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) की टर्म क्रेडिट सुविधा चुकाने में असमर्थता के कारण परिसमापन याचिका का सामना करना पड़ रहा है। मामले की सुनवाई के लिए 17 मई की तारीख तय की गई है।