इंजीनियरिंग कालेज में विकास पर्व के दौरान 568.72 लाख रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं लोकार्पण
रीवा
पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा इंजीनियरिंग कालेज में दो सौ करोड़ रुपए की लागत से ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण होगा तथा इंजीनियरिंग कालेज रीवा में डीम्ड विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। शुक्ल ने विकास पर्व के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में 417.88 लाख रुपए की लागत से बनने वाले कम्प्यूटर साइंस ब्लाक का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने 150.84 लाख रुपए से निर्मित 6 अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने छात्रावास का भूमिपूजन भी किया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि भोपाल में सिंगापुर की तर्ज पर प्रदेश के पहले ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही दो सौ करोड़ रुपए की लागत से रीवा इंजीनियरिंग कालेज में ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना की जाएगी। ग्लोबल स्किल पार्क के बन जाने से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त होने लगेगा जो विद्यार्थियों के लिए सोने में सुहागा होगा। उन्होंने कहा कि यदि ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण के लिए जगह की कमी पड़ेगी तो कालेज से लगी आईटीआई की जमीन को इससे अण्डरपास बनाकर जोड़ दिया जाएगा।
शुक्ल ने कहा कि रीवा किसी भी मामले में किसी से पीछे नहीं है। रीवा अब विकास के रास्ते पर चल पड़ा है और यह पूर्ण विकसित जिला बनकर ही देश में अपनी पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि रीवा में रिंग रोड, हवाई अड्डा, रिवर फ्रंट आदि के निर्माण कार्य तेजी से हो रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स का लोकार्पण हो चुका है जहाँ राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल प्रतियोगिता के मैच खेले जा रहे हैं। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित होगी क्योंकि खेलों से उमंग, उत्साह, भाईचारे की सद्भावना पैदा होती है। शुक्ल ने इंजीनियरिंग कालेज में कम्प्यूटर साइंस ब्लाक बनाने वाली निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि कल से ही इसका काम आरंभ कर दें तथा उच्च गुणवत्ता का निर्माण कराएं।
कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने कहा कि रीवा इंजीनियरिंग कालेज के प्राध्यापक इस बात के लिए गौरवान्वित होंगे कि उन्होंने राजेन्द्र शुक्ल जैसे व्यक्ति को तैयार किया जो हर क्षण रीवा के विकास के लिए तत्पर रहते हैं तथा रीवा जिले की जनता को कठिन से कठिन कार्य को सरल तरीके से उपलब्ध कराते हैं। इससे पूर्व तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत सहायक यंत्री मानसी सिंह ने प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य बीके अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आरएन सिंह पीआईयू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती विमला सिंह, राजगोपाल मिश्रचारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक, नगर निगम के पार्षद व बड़ी संख्या में स्थानीयजन एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
More Stories
गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बसपा ने किया 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त भोजन की तैयारी
अयोध्या रहा घरेलू पर्यटकों के लिए 2024 का आकर्षण, उत्तर प्रदेश का टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना