पंजाब
पंजाब से हरियाणा या दिल्ली की तरफ आने वाले वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 13 फरवरी को दिल्ली में मार्च करने के ऐलान के बाद अलग-अलग किसान संगठनों ने तैयारियां पूरी कर ली है। पंजाब के किसान 10 हजार ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में दाखिल होंगे। इसके लिए शंभू बॉर्डर, डबवाली और खनौरी बॉर्डर को चुना गया है। इसे देखते हुए पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते दिल्ली जाने से रोकने के लिए अंबाला में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं शंभू बॉर्डर के पास पहले ही सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारें लगा दी गई हैं। अब प्रशासन ने यहां आज से घग्गर नदी के ऊपर बने ब्रिज को भी बंद कर दिया है।
ऐसे में अब पंजाब से जो भी वाहन हरियाणा की तरफ आ रहे हैं, उन्हें वापिस लौटाया जा रहा है। अंबाला में शम्भू बार्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं हरियाणा से पंजाब जाने वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। पंजाब से हरियाणा की तरफ जाने वाले वाहनों को रोके जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर लोग एयरपोर्ट जाने वाले थे जिन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पंजाब से हरियाणा आ रहे लोगों की हरियाणा पुलिस से जमकर बहस भी देखने को मिली।
More Stories
कासिमेदु इलाके में साल 2004 की सुनामी की 20वीं बरसी पर एक शांति रैली और स्मारक सेवा का हुआ आयोजन
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही, सोनिया ने लिखा CWC को लेटर, कहा-मोदी सरकार में महात्मा गांधी की विरासत को खतरा
सचिन पायलट ने कहा- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक तय करेगी आगामी दिशा और एजेंडा