इन्दौर
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुदगल के मार्गदर्शन में रविवार को वृत प्रभारी राकेशसिंह मण्डलोई के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार महावीर नगर मैन रोड़ पर एक मोटरसाइकिल को रोका गया।आबकारी दल को देखकर मोटरसाइकिल चालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन स्टॉफ की सजगता व तत्परता के कारण मोटरसाइकिल चालक मयूर पिता दिनेश साल्वी को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल चालक से स्वीगी के डिलीवरी बैग में विदेशी मदिरा की कुल 12 बोतल कुल 9 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। अवैध मदिरा के संग्रह , परिवहन व विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
More Stories
यूपी की योगी कैबिनेट ने महाकुंभ के प्रचार-प्रसार के लिए खजाना खोल दिया, शराब होगी सस्ती, 23 प्रस्तावों पर लगी मुहर
400 के.व्ही. वोल्टेज या उससे अधिक वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइनों के मेंटेनेन्स में होता है बेयर हेंड टेक्निक के हॉट सूट का इस्तेमाल
संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में FADA वर्कशॉप, ऑटोमोटिव प्रोफेशनल्स नवीन तकनीक की लेंगे जानकारी