रायपुर
स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने वार्ड 11 एवं 57 में जगह -जगह कचरा मिलने, कम संख्या में सफाई कामगार आने पर ठेकेदारों पर 10- 10 हजार रुपए जुमार्ना करने के निर्देश दिए। साथ ही गुजराती मिष्ठान भंडार पर अपना आउटलेट नहीं बनवाने, होटल का मलबा नाली में डालने पर 7000 रुपए का जुमार्ना लगाया।
नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने नगर निगम जोन क्रमांक 3 के तहत काली माता वार्ड नम्बर 11 एवं जोन नम्बर 4 के तहत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 57 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ठेका सफाई कामगार निर्धारित से कम संख्या में पाए गए व वार्ड क्षेत्र में जगह – जगह कचरा, गंदगी भी मिला। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ड नम्बर 11 एवं वार्ड क्रमांक 57 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार को तत्काल नोटिस देकर उन पर 10- 10 हजार रुपए का जुमार्ना करने के निर्देश दिये।
स्वास्थ्य अधिकारी ने मालवीय रोड स्थित गुजराती मिष्ठान भंडार की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जनशिकायत पर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान गुजराती मिष्ठान भंडार मालवीय रोड द्वारा अपना आउटलेट नहीं बनवाया जाना पाया गया एवं अपने होटल का मलबा नाली में डाला जाना पाया गया, साथ ही होटल में भारी गंदगी एवं साफ – सफाई का पूर्ण अभाव पाया गया। स्थल निरीक्षण के दौरान जनशिकायत पूरी तरह से सही मिलने पर कड़ी चेतावनी देते हुए 7000 रुपए का जुमार्ना करने के निर्देश दिये।
More Stories
राजनांदगांव में प्रेमिका ने किया झगड़ा तो प्रेमी ने मारा चाकू, प्रेमिका अस्पताल में भर्ती
युवक की रातभर बेदम पिटाई से मौत, धान चोरी करने वाले का दोस्त कह कर दंपती ने पीटा
बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या