
बड़वानी
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में 07 अप्रैल, 2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्राथमिक उपचार केन्द्र बड़वानी में जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमूल मण्डलोई द्वारा प्राथमिक उपचार केन्द्र बड़वानी पर स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आमजन को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । साथ ही नियमित व्यायाम, समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच एवं तनाव मुक्त रहने हेतु स्वंय के लिए संकल्प दिलाया एवं विधिक कानूनों की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग बड़वानी से डॉ पल्लवी राठौर एवं आशा वर्कर पी.एल. व्ही शांतिराम वास्कले, अर्जुन परमार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने एक अनोखी पहल की, थामा हंसिया, खेत में काटी गेहूं की फसल
बस और ऑटो की भिड़ंत से तीन की मौत
हमें आने वाली पीढ़ी के उज्जवल, सुगम भविष्य के लिए आज चिंतन करने की आवश्यकता है : प्रभारी मंत्री पटेल