नई दिल्ली
इतिहास में पहली बार सऊदी अरब मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा। मॉडल और इंफ्यूएंसर रूमी अलकाहतानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा की कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करेंगी। उन्होंने अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें भी साझा कीं।
तस्वीर में मॉडल को स्ट्रैपलेस गाउन पहने देखा जा सकता है। इस वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन मैक्सिको में किया जाएगा। तस्वीरों के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की यह पहली भागीदारी है।
मिडिया के अनुसार, रियाद में जन्मी अलकाहतानी कई वैश्विक प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुकी हैं। उन्होंने कुछ सप्ताह पहले मलेशिया में मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में शिकरत की थी। इस समय निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस मिस यूनिवर्स हैं। सऊदी अरब इस्लामिक देश है। ऐसे में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी का शामिल होना एक बड़ा संदेश है। यह इस बात का भी संकेत है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के नेतृत्व में रुढि़वादी विचारधारा धीरे-धीरे खत्म हो रही है।
More Stories
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल को क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की साजिश करार दिया