December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण महिला परिषद का गठन

भोपाल 

मध्य प्रदेश नागर ब्राह्मण परिषद के प्रदेश स्तरीय चुनाव में समाज के सक्रिय कार्यकर्ता श्री केदार रावल निर्वाचित हुए । श्री रावल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश स्तरीय महिला परिषद के लिए श्रीमती सोनिया मंडलोई को अध्यक्ष मनोनीत किया। श्रीमती मंडलोई ने अपनी प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी मे भोपाल से श्रीमती अर्चना अशोक व्यास एवं श्रीमती प्रतिभा पवन मेहता को महासचिव का दायित्व दिया ।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती अर्चना व्यास एक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हें एवं वे नागर महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष रहने के साथ ही वर्तमान मे गुजराती समाज महिला मण्डल भोपाल की उपाध्यक्ष भी हैं। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को श्रीमती प्रेरणा मेहता, प्रियंका नागर, पल्लवी व्यास, दिव्या शर्मा, मीना त्रिवेदी, संगीता नागर, चेतना नागर, भावना नागर, डा. स्मृति मेहता, मोनिका नागर, भावना मेहता, रेखा नागर, वीणा नागर आदि सदस्यों ने हार्दिक बधाई देते हुए सभी सामाजिक कार्यों मे अपना भरपूर योगदान देने का आश्वासन दिया । श्रीमती अर्चना व्यास ने प्रांताध्यक्ष श्री केदार रावल एवं श्रीमती सोनिया मंडलोई को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया की उनके हर सामाजिक रचनात्मक कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान किया जावेगा।