December 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

नागपुर-दुर्ग सेक्शन में चार घण्टे का पावर ब्लॉक

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नागपुर-दुर्ग सेक्शन में चार घण्टे का पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। यह ब्लॉक  18 एवं 21 अप्रैल को किया जा रहा है। यह कार्य के लिए 4 घंटे का ब्लॉक लेकर निर्माण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी।

18 अप्रैल को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस एवं 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 21 अप्रैल को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस डोगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच 40 मिनिट नियत्रित की जाएगी।