लिधौरा
लिधौरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छिपरी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन सिंह परमार का निधन होने की सूचना मिलते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का पैतृक निवास पर राजकीय सम्मान के साथ सलामी देते हुए अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विधायक हरीशंकर खटीक, जतारा एसडीएम, लिधौरा तहसीलदार अजय झां, थाना प्रभारी मनीष मिश्रा सहित उनके पुत्र भाजपा नेता वीरेन्द्र सिंह परमार उपस्थित हुए।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोहन सिंह परमार का 99 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। सुबह खबर मिलते ही गांव सहित लिधौरा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पैतृक निवास ग्राम छिपरी में उनका राजकीय सम्मान के साथ पुलिस जवानों ने सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान विधायक सहित जतारा एसडीएम, लिधौरा तहसीलदार, थाना प्रभारी, क्षेत्र के कई नेता और गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
More Stories
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है