शहडोल
शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पकड़े गए गांजा तस्कर के कब्जे से एक क्विंटल गांजा और एक लाख नगद बरामद किया गया है।
पुलिस को जानकारी मिली कि महिंद्रा एजेंसी के पास एक व्यक्ति गांजा बेचने के फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने उसके बताए स्थान पर दबिश देकर युवक से पूछताछ की। युवक ने अपना नाम रोहित (28) निवासी टिकुरी टोला बुढ़ार का होना बताया। पुलिस आरोपी के पास से 20 किलो गांजा और एक लाख रुपये जब्त किए।
पूछताछ के बाद युवक से जगंल में छिपा गांजा भी बरामद किया। आरोपी के कब्जे से कुल एक क्विंटल गांजा जब्त किया। आरोपी बड़ा गांजा तस्कर है। पहले भी रोहित शर्मा गांजे के कई मामले में पकड़ा गया है। इसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में अपराध भी दर्ज है। स्पेशल टीम ने एसपी के निर्देश पर आरोपी को पकड़ लिया और उसके कब्जे से एक क्विंटल गांजा बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष उसे पेश किया है।
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार