December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

मयंक अग्रवाल को ‘फ्लाइंग किस’ देना हर्षित राणा को पड़ा भारी, BCCI ने ठोका जुर्माना

नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शनिवार की रात हर्षित राणा भले ही जीत के हीरो बने हो, मगर उनकी खराब हरकतों की वजह से बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना ठोक दिया है। हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 के तीसरे मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 'फ्लाइंग किस' कर सैंड-ऑफ दिया। मयंक उनकी इस हरकत से काफी नाराज नजर आए थे। फैंस एक तरफ हर्षित की बॉलिंग की तारीफ कर रहे थे, वहीं उन्हें सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत करने का भी ज्ञान दे रहे थे। अब बीसीसीआई ने उनकी इस हरकत पर एक्शन लिया है और हर्षित पर मैच फीस का जुर्माना ठोक दिया है।

बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के अनुसार, 'कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हर्षित राणा पर 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी टीम के टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का कुल 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'

प्रेस रिलीज के अनुसार राणा ने एक बार नहीं बल्कि दो बार आचार संहिता का उल्लंघन किया। पहली हरकत के चलते उनपर 10 प्रतिशत तो दूसरी बार के लिए 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। बता दें, मयंक अग्रवाल के बाद उन्होंने आखिरी ओवर में हेनरिक क्लासेन को भी सैंड-ऑफ दिया था।

प्रेस रिलीज में आगे लिखा है, 'राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के दो अपराध किए। उन पर दो संबंधित अपराधों के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। राणा ने दो अपराध स्वीकार कर लिये और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।'

हर्षित राणा ने आखिरी ओवर में डिफेंड किए 13 रन

हेनरिक क्लासेन ने धुआंधार बल्लेबाजी कर कोलकाता नाइट राइडर्स की धड़कने बढ़ा दी थी। आखिरी ओवर में जब सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी तो श्रेयस अय्यर ने गेंद 22 साल के हर्षित राणा को थमाई। क्लासेन ने भले ही उनकी पहली गेंद पर छक्का लगाया हो, मगर उन्होंने अगली 5 गेंदों में मात्र 2 रन खर्च कर क्लासेन और शहबाज अहमद का विकेट लेकर मैच केकेआर की झोली में डाली।