
नई दिल्ली
आईपीएल 2025 का आगाज आज से हो रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट को गूगल भी सेलिब्रेट कर रहा है। उसे गूगल डूडल के जरिए दुनिया को आईपीएल की ओपनिंग की जानकारी दी है। इस साल भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह इवेंट पूरे 90 दिनों तक चलेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाने वाली है। इसी मैदान पर पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बहरहाल, गूगल ने अपने डूडल में बैट्समैन को बॉल हिट करते हुए दिखाया है। क्रिकेट पिच पर जैसे ही बैट्समैन शॉट खेलता है, अपांंयर के हाथ बॉल को चार रन देने के लिए उठ जाते हैं। आईपीएल जैसी टी20 लीग्स में बैट्समैन की भूमिका अधिक होती है। इन इवेंट्स में रनों की बारिश होती है।
गूगल डूडल में और क्या खास
डूडल पर क्लिक करते ही आईपीएल की डिटेल्स सामने आ जाती है। किन टीमों के बीच मैच खेला जाएगा, कितने बजे से मैच आयोजित होगा। आगे खेले जाने वाले मुकाबले समेत तमाम डिटेल्स सामने आ जाती हैं। नीचे की तरफ आईपीएल से जुड़ी खबरें, आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट, आईपीएल का एक्स हैंडल, आईपीएल का इंस्टाग्राम हैंडल जैसी जानकारियां दी गई हैं। कुल मिलाकर गूगल डूडल ना सिर्फ आईपीएल के आगाज को सेलिब्रेट कर रहा है, बल्कि उससे जुड़ी तमाम जानकारियों को एक जगह पर इकट्ठा करके पेश कर रहा है।
टेलिकॉम कंपनियां ले आईं रिचार्ज प्लान
आईपीएल देखने वाले दर्शकों की एक बड़ी संख्या इस इवेंट को अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट पर स्ट्रीम करती है। यूजर्स को ध्यान में रखते हुए देश की प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों जैसे- रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन को जोड़ा है। याद रहे कि आईपीएल को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। जियो सिनेमा और हॉटस्टार के विलय से यह नया प्लेटफॉर्म उभरकर आया है।
अपने मोबाइल पर कैसे देखें आईपीएल
आईपीएल को अपने मोबाइल पर देखने के लिए आपको जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। आप प्रीपेड रिचार्ज के साथ इसे बंडल कर सकते हैं या फिर जियो हॉटस्टार की वेबसाइट पर जाकर अलग से सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। जियोहॉटस्टार अपने यूजर्स को मोबाइल ओनली प्लान भी ऑफर कर रहा है। यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट होगा, जिन्हें फोन पर आईपीएल देखना है और ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते। आईपीएल में आज सिर्फ एक मैच खेला जाएगा जो शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा। ज्यादातर दिनों में दो मैच खेले जाते हैं।
More Stories
अच्छी सेहत के लिए जरूरी है फाइबर
आधी कीमत में मिल रहा Samsung Galaxy F16 5G फोन
ChatGPT की एक हरकत आई सामने, शख्स को बता दिया बच्चों की हत्या का आरोपी