नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने LIC कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इससे करीब 1 लाख कर्मचारियों और 30 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार ने एलआईसी कर्मचारियों के वेतन (LIC Employees Salary) में 17 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. यह बढ़ोतरी अगस्त 2022 से प्रभावी माना जाएगा. इसका मतलब है कि एलआईसी कर्मचारियों को अगले महीने सैलरी के साथ एक बड़ा अमाउंट मिल सकता है.
केंद्र सरकार के मंजूरी के बाद इन कर्मचारियों का वेतन अगले महीने से बढ़कर मिलेगा. कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद LIC के ऊपर हर साल 4000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा. वहीं एक अप्रैल 2010 के बाद ज्वाइन किए 24,000 कर्मचारियों का NPS कंट्रीब्यूशन 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी हो चुका है.
पेंशनर्स को मिलेगा एकमुश्त भुगतान
संशोधन में LIC पेंशनर्स को उनके योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए एकमुश्त भुगतान भी शामिल है. इससे 30 हजार से ज्यादा पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि सरकार ने पहले पारिवारिक पेंशन की मात्रा बढ़ाई थी, जिससे 21 हजार से ज्यादा फैमिली पेंशनर्स को लाभ हुआ था. कंपनी ने कहा कि इस बदलाव से LIC से जुड़े कर्मचारियों और पेंशनर्स पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
एलआईसी ने और क्या कहा
कंपनी ने कहा कि यह एलआईसी को भविष्य की पीढ़ी के लिए अधिक आकर्षक रोजगार प्रस्ताव भी बनाएगा. LIC इस वेतन संशोधन के लिए भारत सरकार का आभारी है, जिससे सभी एलआईसी कर्मचारियों और उनके परिवारों को लाभ होगा. यह बढ़ोतरी सरकार द्वारा हाल ही में महंगाई भत्ते में 50 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद आई है. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के तहत आने वाले कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
महंगाई भत्ते का मिला था तोहफा
गौरतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में 4 फीसदी बढ़ोतरी करते हुए 50 फीसदी कर दिया था. इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा. यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा.
More Stories
हमारी सरकार ने पिछले एक या डेढ़ साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी: प्रधानमंत्री मोदी
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे