December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

शहर की जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में सुनवाई नहीं हो सकी, मिली अगली तारीख

बदायूं
शहर की जामा मस्जिद नीलकंठ महादेव मंदिर मामले में शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 अप्रैल लगा दी है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा करते हुए याचिका दायर की है। अदालत में अभी याचिका की पोषणीयता पर सुनवाई चल रही है।
 
याचिका खारिज करने की कर चुके हैं मांग
पक्षकार जिला प्रशासन, जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी, वक्फ बोर्ड, पुरातत्व विभाग सभी अपना पक्ष रखकर याचिका खारिज करने की मांग कर चुके हैं। वादी पक्ष के अधिवक्ता वेद प्रकाश साहू का कहना है कि उनकी ओर से पिछली तारीख पर कमीशन गठित कर सर्वे के लिए आवेदन दिया था। जिस पर आज अदालत का कोई आदेश जारी होने की संभावना थी। अदालत ने अब सुनवाई के लिए अगली तारीख छह अप्रैल की तय कर दी है।