मुंबई
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ का पहला टीजर आउट हो चुका है। टीजर में करीना, तब्बू और कृति एयर होस्टेस की ड्रेस पहने एयरपोर्ट के कॉरिडोर से निकलते नजर आईं। पीछे बैकग्राउंड में 90 के समय का आईकॉनिक सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ सुनाई दे रहा है। टीजर में आगे अनाउंसमेंट होती है, जिसमें कहा जाता है- लेडीज एंड जेंटलमेन, मैं कैप्टन बात कर रहा हूं। आज की फ्लाइट में आपका स्वागत है।
हमारा क्रू आपका बहुत ख्याल रखेगा, लेकिन आपसे निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए। इस तरह से अपने गाने का इस्तेमाल होता देख, सिंगर इला अरुण को काफी बुरा लगा है। उन्होंने कहा कि मेकर्स को जरा भी अक्ल नहीं है। मेरे आईकॉनिक सॉन्ग का बहुत बकवास इस्तेमाल किया गया है। इला अरुण ने ‘द क्रू’ में इस्तेमाल हुए उनके सॉन्ग के बारे में कहा- मुझे ये प्रोमो बकवास लगा। जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, बेशक गाने से फिल्म का लेना-देना ना हो, लेकिन मुझे तो बहुत बुरा लग रहा है। प्रोमो में कैप्टन कह रहा है कि अपनी चोली टाइट कर लें, कहीं आपका दिल बाहर ना आ जाए। ये फिल्म एयर होस्टेस को लेकर हो सकती है, लेकिन प्रोमो में जो लाइन कही गई है बहुत ही बेकार है।
सीट बेल्ट बांधने को कहना और चोली टाइट करना, दोनों बहुत अलग-अलग चीजें हैं। गाने को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता था। लेकिन ये बहुत ही बेकार तरीका था। प्रोमो की लाइन- अपनी चोली टाइट कर लें, ताकि आपका दिल बाहर ना आ जाए, का संदर्भ क्या है? जिसने भी ये प्रोमो बनाया है, उसे जरा भी अक्ल नहीं है। इसमें कुछ भी एस्थेटिक नहीं है। सच कहूं तो ये बहुत ही निराशाजनक है। इला ने आगे कहा- ‘चोली के पीछे’ गाने ने अभी 2 महीने पहले ही अपने 30 साल पूरे किए हैं। ये गाना उस दौर में अपने समय से काफी आगे माना जा रहा था। उस वक्त इस गाने पर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। इस गाने के डिजाइनर सुभाष घई थे और लीरिक्स आनंद बख्शी ने लिखी थीं। सच कहूं तो मुझे इस गाने में कोई वल्गैरिटी नहीं दिखती। फिल्म में यह एक सिचुएशनल गाना था।
More Stories
फ़िल्म जय हनुमान का प्री लुक पोस्टर रिलीज़
एक्ट्रेस सोमी अली ने बातचीत में सलमान खान के साथ अपने रिश्तों और लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की
नई दुल्हनिया सुरभि ज्योति ने शेयर की शादी की नई तस्वीरें, दिखाई संगीत की झलक