December 25, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

सिंगारपुर विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्काउट गाइड रेडक्रास एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं का मिला विशेष सहयोग

मंडला
 भारत सरकार समग्र शिक्षा हायर सेकेण्डरी एजुकेशन एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा चयनित पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में जिला मुख्य एवं स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोते जिला चिकित्सालय मंडला के आदेशानुसार विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री जे के बैरागी के मार्गदर्शन एवं मोहगांव ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ के एम एस झिकराम के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सिंगारपुर सरपंच अंजनी मरावी, विद्यालय के प्राचार्य जे के बैरागी तथा चिकित्सक दलों के द्वारा माँ सरस्वती जी की तस्वीर पर पूजन अर्चना व माल्यार्पण कर किया गया।

              विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में कुल 426 छात्र छात्राओं ने अपनी पंजीयन कराया । जिसमें सिकल सेल जांच में 65 , नेत्र जांच में 36 ,  जिसमें से 21 छात्र छात्राओं का चश्मा बनना है , कुष्ठ रोग में 01 , मलेरिया जांच में 05 , एनीमिया में 34 और आभा के 65 छात्र छात्राओं ने अपनी स्वास्थ्य परीक्षण कराया । स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक दल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसमें  डॉ अमित भलावी , डॉ मुकेश मर्सकोले , डॉ शशिकला केराम , डॉ टी आर झारिया ,श्री  के एल सैयाम बी ई ई , श्री आर एल मार्को सुपरवाईज़र, रितु पटले सी एच ओ ,  सतीश रिंहायत सी एच ओ,  नीलम मरावी ए एन एम , चंदन तेकाम एम आई , अनिता तेकाम नेत्र सहायक , पूनम मार्को ए एन एम, ममता मार्को ए एन एम , जितेंद्र मरकाम  कुष्ठ प्रभारी , शंभू मार्को टी बी, नार्जिम साही, शांति नंदा , शनिराम लोमश , लक्ष्मी धुर्वे , महेंद्र तेकाम सिकल सेल , प्रमोद सांड्या बी सी एम, क्षेत्र की समस्त आशा एवं आशा सहयोगी ने अपनी सेवाएं दी हैं ।
   
            जिला स्काउट संघ के डी ओ सी श्री महेश सरोते , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी तथा स्काउट गाइड व रेडक्रास प्रभारी अशोक वरकड़े एवं मनोज कुडापे के निर्देशन पर स्वास्थ्य शिविर के दौरान पी एम श्री विद्यालय सिंगारपुर के स्काउट गाइड , रेडक्रास तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने अपनी सेवा भावना का परिचय देते हुये चिकित्सा दल का सहयोग एवं शिविर को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। जिसमें स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं में सिंधिया बैरागी , दुर्गेश मरावी , आर्या बैरागी, शैलकुमारी परते , अंजनी नंदा , अलसिफा , हिना संध्या चक्रवर्ती, आसमा , खुशबू बैरागी और खुशबू झारिया एवं रेडक्रास के छात्र छात्राओं में रोशनी नेताम , अनुराधा कुलस्ते, बिंदु नंदा , रोशनी भारतीया, भूमिका नंदा , मधु नंदा , इमरान खान ,दिलीप धुर्वे ,सतीश कोर्राम , तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं में रोशनी भारतीया, रानी पड़वार , महंती वरकड़े ,जयंती कुलस्ते , प्रीति भारतीया , वंदना केराम , अमीषा धुर्वे , आशीष , अरुण , राजा , और विद्यालय के अन्य वालीलटियर्स का स्वास्थ्य शिविर में विशेष सहयोग रहा है।