December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

पूज्य बापू को जयंती पूर्व स्वच्छयांजलि_ के लिए श्रमदान कर स्वच्छता कैंपेन 3.0कार्यक्रम का शुभारंभ

डिंडोरी

1 अक्टूबर प्रातः 10 बजे कौशल विकास एवं उद्यमशीलता  मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना जन शिक्षण संस्थान डिंडोरी द्वारा पूज्य महात्मा गांधी जी को स्वच्छयांजलि देने के लिए श्रमदान कर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों के सहयोग से किया गया l प्रथम चरण में प्रातः 9 से 10 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर मे माननीय कलेक्टर  विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह के साथ अनेक अधिकारी, कर्मचारी  तथा नेहरू युवा केंद्र से युवा अधिकारी  आर.पी. कुशवाहा,  देवेंद्र बर्मन जन अभियान परिषद के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

द्वितीय चरण 10 बजे से नर्मदा जी के किनारे डेमघाट पर श्रमदान कर भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान स्वच्छता मिशन कैंपेन 3.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया  l

कार्य योजना अनुसार 10 बजे नर्मदा जी के डेमघाट पर जन शिक्षण संस्थान के साथ नेहरू युवा केंद्र,अग्रणी बैंक डिंडोरी के संयुक्त तत्वधान में नगर पालिका के अनेक अधिकारी कर्मचारी के साथ नगर के  विशिष्ट प्रतिनिधि  अवधराज बिलैया सामाजिक कार्यकर्ता  राजेंद्र पाठक के साथ नगर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित होकर नर्मदा तट पर श्रमदान कर साफ सफाई की तथा स्वच्छता मिशन के इस महाअभियान में योगदान कर सहभागी बने l

स्वच्छता कार्य के बाद आजीविका मिशन के श्रीमती नीना परस्ते द्वारा लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक  दिवाकर द्विवेदी एवं स्टाफ के श्रीमती रीता मिश्रा, मिथलेश परस्ते, रामकृष्ण गर्ग  लक्ष्मी नारायण बर्मन साथ प्रशिक्षक श्रीमती लक्ष्मी तेकाम के साथ अनेक लाभार्थी उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता की l इस कार्यक्रम के माध्यम से पूज्य महात्मा गांधी जी को  श्रद्धांजलि दी गई l मंत्रालय के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 2अक्टूबर से 31अक्टूबर तक जिले के विभिन्न विकासखंडों विद्यालय एवं ग्राम पंचायत में लोगों में जन जागरूकता एवं आत्मसात करने के लिए अनेक गतिविधियों के माध्यम से किया जाएगा l