नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने 'एकला चलो रे' का ऐलान कर दिया है. टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. लेकिन कांग्रेस ने अब भी ममता बनर्जी से उम्मीद नहीं छोड़ी है. पश्चिम बंगाल में इंडिया ब्लॉक के भविष्य को लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'टीएमसी से बातचीत जारी है. ममता बनर्जी ने भी कहा है कि बीजेपी को हराना पहला मकसद है. तू-तू मैं-मैं होती रहती है'.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने ही ममता बनर्जी को पहली बार सांसद बनाया था. उनकी पार्टी का नाम भी देखिए. उसमें तृणमूल भी है और कांग्रेस भी है. कांग्रेस के दरवाजे टीएमसी के लिए सदैव खुले हैं. हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं. हमारी उम्मीदों के मुताबिक, पल्टी राम (नीतीश कुमार) और आरएलडी को छोड़कर इंडिया ब्लॉक में शामिल सभी 26 पार्टियां एकजुट हैं'.
पहले खबरें आईं कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है. कांग्रेस 5 और तृणमूल 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अगले ही दिन डेरेक ओ ब्रायन ने टीएमसी के अकेले चुनाव लड़ने की बात कह दी.
जयराम रमेश ने अन्य राज्यों में गठबंधन को लेकर कहा, 'खास बात ये है कि (यूपी में) गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो चुका है…इसे अंतिम रूप देने में वक्त लगा. आज आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस भी गठबंधन को लेकर आधिकारिक ऐलान कर रही हैं. यह बार-बार कहा जा रहा था कि कांग्रेस आलसी है और उसे गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन मैंने हमेशा कहा कि इसमें समय लगता है'. बता दें कि AAP और कांग्रेस दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, गोवा और चंडीगढ़ में सीट बंटवारे को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
जयराम रमेश इन दिनों राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के साथ उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं. इस यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अखिलेश यादव 25 फरवरी को आगरा में न्याय यात्रा में शामिल होंगे. हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं'. इधर प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए हापुड़ पहुंच गई हैं. पहले उन्हें वाराणसी में ही यात्रा में शामिल होना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह शामिल नहीं हो पाई थीं.
More Stories
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया