December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

जियो फिर से लेकर आया मुफ्त ऑफर

टेलीकॉम सेक्टर में Jio का एक तरफा राज है। समय समय पर कंपनी कई नियमों में भी बदलाव करती रहती है। अब यूजर्स के लिए जियो की तरफ से नया प्लान लाया जा रहा है। ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो IPL 2024 देखना चाहते हैं। आज हम आपको Jio IPL Offer 2024 के बारे में बताने वाले हैं। इस IPL सीजन में आकाश अंबानी की जियो 50 दिन के लिए फ्री ब्रॉडबैंक सर्विस प्लान दे रही है।

Jio Fiber और Jio Air Fiber कस्टमर्स के लिए ये नया प्लान लाया जा रहा है। ये ऑफर एक Jio True 5G Mobile कनेक्शन पर मिल रहा है। इसकी मदद से बिल प्लान भी बदल सकते हैं। प्रीपेड से पोस्टपेड या 12 महीने की एडवांस पेमेंट करने पर भी आपको ये ऑफर दिया जा रहा है। इसे आप आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और ये 50 दिन के फ्री वाउचर के साथ घर पर इंस्टॉल कर दिया जाएगा। ये वाउचर ब्रॉडबैंड इंस्टॉल होने के बाद 7 दिन के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा।

कस्टमर 50 दिन के डिस्काउंट वाउचर को आसानी से हासिल कर सकते हैं। आने वाली बिलिंग साइकिल में भी इसे एडजस्ट किया जा सकता है। डिस्काउंट वाउचर 2 साल के लिए वैलिड है। ये नॉन-ट्रांसफरेबल है। साथ ही ये 30 अप्रैल 2024 तक ही वैलिड है। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो यूजर्स की मौज आने वाली है। 50 दिन फ्री मिलने का मतलब है कि जियो एक बार फिर डिस्काउंट ऑफर्स में एंट्री कर चुका है।

फास्ट इंटरनेट पर भी काम-

कंपनी की तरफ से फास्ट इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए भी लगातार काम किया जा रहा है। स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी मुकेश अंबानी हिस्सा लेने वाले हैं। जबकि दूसरी तरफ गौतम अडानी के भी टेलीकॉम बिजनेस में एंट्री करने को लेकर खबरें सामने आ रही थीं। क्योंकि उन्होंने क्वालकॉम के सीईओ से भी कुछ समय पहले ही मुलाकात की थी। इसके अलावा अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स से पता चला है कि गौतम अडानी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।