Jio कुछ महीनों से पूरे भारत में अपना AirFiber सर्विस दे रहा है. यह एक ऐसा इंटरनेट है जो बिना तारों के चलता है और 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. Jio AirFiber की स्पीड 1 Gbps तक हो सकती है, जो उतनी ही तेज है जितनी की आम फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन की स्पीड होती है. इसे घरों और दफ्तरों दोनों के लिए बनाया गया है, और इसकी स्पीड 1.5 Gbps तक हो सकती है.
JioAirfiber अब 500 से अधिक शहरों में उपलब्ध है और इसे पाना भी आसान हो रहा है. इसलिए Jio और भी बेहतर प्लान ला रहा है, जिनमें अलग-अलग स्पीड और फायदे मिलेंगे. इनमें से एक है "डेटा बूस्टर प्लान", जिसे आप तब खरीद सकते हैं जब आप अपना रोज़ का डेटा खत्म कर लें.
Jio बताता है कि उसके AirFiber यूजर्स को हर महीने 1TB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. लेकिन अगर ये खत्म हो जाए, तो इंटरनेट की रफ्त धीमी हो जाएगी. इसलिए Jio ने कुछ "डेटा बूस्टर पैक" बनाए हैं, जिनकी कीमत ₹101 से शुरू होती है. अगर आपको 1TB से ज्यादा हाई-स्पीड डेटा चाहिए, तो आप इन्हें खरीदकर अपनी रफ्त बढ़ा सकते हैं.
Jio AirFiber data booster plan
₹101 वाला प्लान: ये आपको आपके बेस प्लान की ही रफ्त में 100GB अतिरिक्त डेटा देता है.
₹251 वाला प्लान: इस प्लान में आपको आपके बेस प्लान की ही रफ्त में 500GB अतिरिक्त डेटा मिलता है.
₹401 वाला प्लान: ये प्लान आपको आपके बेस प्लान की ही रफ्त में 1000GB अतिरिक्त डेटा देता है.
ये डेटा बूस्टर प्लान अपने आप में वैध नहीं हैं. इन्हें इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले एक बेस प्लान लेना होगा. आप इन्हें नए JioAirFiber कनेक्शन के साथ या मासिक प्लान के रूप में ले सकते हैं. आप एक ही बिलिंग चक्र में भी इन्हें कई बार रिचार्ज कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इन बूस्टर प्लान की स्पीड आपके बेस JioAirFiber प्लान की स्पीड से ही मिलेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपका बेस प्लान 100Mbps है, तो डेटा बूस्टर प्लान भी आपको 100Mbps स्पीड पर ही 1TB डेटा देगा. इन प्लान को रिचार्ज करने के लिए आप MyJio ऐप या Jio.com पर जा सकते हैं.
More Stories
त्वचा को कोमल बनाने के लिए अपनाएं टिप्स
5000mAh की बैटरी के साथ Vivo Y300 की कल होगा लॉन्च
शरीर को उर्जा प्रदान करते हैं ये योगासन, आलस्यं हो जाती है दूर