December 19, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

कोटा गुढिय़ारी सड़क मार्ग का नामकरण पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल के नाम पर

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत कोटा गुढिय़ारी सड़क मार्ग का नामकरण पूर्व महापौर स्वर्गीय श्री संतोष अग्रवाल के नाम पर किया। उन्होंने पूर्व महापौर श्री अग्रवाल के छायाचित्र पर पुष्पअर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।उन्होंने कहा कि श्री अग्रवाल सरल व्यक्ति थे। उनका व्यक्तित्व इस प्रकार था कि कोई भी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता था। उन्होंने रायपुर नगर के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक विकास उपाध्याय,हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री अमितेश शुक्ल, श्री धनेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा महापौर एजाज ढेबर,कन्हैया अग्रवाल,स्व.संतोष अग्रवाल के पुत्र आनंद सिंघानिया,अनुज अरूण सिंघानिया,पार्षदगण वैश्य फाउंडेशन के मेंबर्स व परिजन उपस्थित थे।

जैसे कि मालूम हो पूर्व महापौर संतोष अग्रवाल राजनीति के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी लगातार सक्रिय रहे। समाज में उल्लेखनीय योगदान के चलते इस मौके पर विभिन्न समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे और अपनो के बीच -संतोष भैया -के नाम से लोकप्रिय रहे संतोष अग्रवाल को सभी ने याद करते हुए नमन किया।