December 21, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

अवैध शराब के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की एक और बड़ी

कार्यवाही 1 लाख 57 हजार रूपये कीमती अबैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सीधी

पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुअंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलय एन एस कुमरे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोतवाली उप निरी0 योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने जप्त किया अबैध शराब जखीरा।

मामला विवरण
दिनाँक 16.04.23 को थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखविर की सूचना प्राप्त हुई की विजय फिलिंग के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब का भंडारण कर विक्रय हेतु रखा है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान विजय फिलिंग के पास रेड कार्यवाही की गई जो एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा जिसे हमराही स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मनीष कुमार रवि पिता छकौडीलाल साकेत उम्र 26 साल निवासी विजय फिलिंग के पास सीधी थाना कोतवाली का रहने वाला बताया जिसके पास से एक पेटी देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल कुल 50 सीसी प्राप्त हुई जिसके बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि करीबन 15-20 दिन पहले जब सीधी मे सम्राट चौक और इन्द्रानगर की शराब दुकानो के ठेके बंद हो रहे थे और शराब सस्ती मिल रही थी तब मै अपने दोस्त राहुल कुशवाहा उर्फ दिवाकर तथा इन्द्रजीत उर्फ छोटू गुप्ता के साथ मिल कर अवैध रूप से 25 पेटी देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल कुल 1250 शीशी( 225 लीटर) , 3 पेटी इम्पीरियल ब्लू 144 पाव कुल 25.92 लीटर ,4 पेटी मैक ड्रवेल्स 192 पाव कुल 34.56 लीटर कुल 240 लीटर कुल कीमती 1,52,280 रू को खरीदा था जिसमे से 50,000 रू/- मैने व 50,000/-रू इन्द्रजीत उर्फ छोटू गुप्ता ने दिये थे । इस एक पेटी के अतिरिक्त मैने कुल 12 पेटी देशी प्लेन मदिरा 03 पेटी आईबी,4 पेटी एमडी की अपने घर बघवारी मे छिपा के रखा हू जिसमें कुछ हिस्सा छोटू उर्फ इंद्रजीत गुप्ता का भी है ,चलो चल कर बरामद कराये देता हूँ। आरोपी के बतायेनुसार ग्राम बघवारी पहुचकर आरोपी मनीष कुमार रवि के घर तलाशी लेकर तलाशी पंचनामा तैयार किया व 12 पेटी देशी प्लेन मदिरा 03 पेटी आईबी,4 पेटी एमडी अग्रेजी शराब को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी मनीष कुमार रवि द्वारा बताये गये उसके साथीगण राहूल कुशवाहा उर्फ दिवाकर व इन्द्रजीत उर्फ छोटू गुप्ता की पता तलाश की गई जो राहूल कुशवाहा उर्फ दिवाकर, मिश्रा नर्सिंग होम के पास दस्तयाब हुआ जिससे घटना के सबंध मे पूछताछ की गई जो घटना स्वीकार किया व मेमोरंडम लेख किया गया जो बताया की उसे कुल 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल कुल 63 लीटर कीमती 30,000रू की शराब बेचने के लिये मनीष ने दिया था जो मै अपने घर मे रखा हू चलो चल के दिये देता हू जो राहूल कुशवाहा उर्फ दिवाकर के पास से कुल 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल 63 लीटर कीमती 30,000रू जप्त किया गया आरोपी इन्द्रजीत उर्फ छोटू गुप्ता की पता तलाश की गई जो दस्तयाब नही हुआ बाद मौके से आरोपीगण 1. मनीष कुमार रवि पिता छकौडीलाल साकेत उम्र 26 साल निवासी विजय फिलिंग 2.राहूल कुशवाहा उर्फ दिवाकर पिता गौरीशंकर कुशवाहा उम्र 26 साल निवासी बनिया कालोनी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब.एक्ट के तहत प्रमाणित पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

जप्त मशरूका 20 पेटी देशी एवं 27 पेटी विदेशी शराब कुल कीमती 1 लाख 57 हजार रुपये।

उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा,राकेश सिंह एवं सउनि.पुष्पेन्द्र सिंह, आर आजाद खान, सुनील बागरी, शंकरराज सिंह, अनुराग यादव तथा साइबर सेल से प्रदीप मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।