December 22, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

लोकसभा चुनाव: पहले चरण की अधिसूचना जारी

भोपाल/नई दिल्ली

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरा चुनाव 7 चरणों में होगा। इस कड़ी में पहले चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले का सिलसिला शुरू हो गया। पहले चरण में मध्यप्रदेश सहित 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे।

इसके साथ ही पहले चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। पहले चरण के लिए नामांकन 27 मार्च 2024 तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन की जांच 28 मार्च को की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। गौरतलब है कि पहले चरण में तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप पुड्डुचेरी की 1 सीट पर वोटिंग होगी।

19/4 को मतदान
मध्य प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश की 6 सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

आचार संहिता लगने के बाद पहली पकड़, बागपत में डेढ़ करोड़ कैश बरामद  
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद चेकिंग के दौरान पहली बड़ी सफलता हाथ लगी है। बागपत में गाड़ियों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से डेढ़ करोड़ कैश बरामद किया है। कार मालिक कैश के बारे में कागजात नहीं दिखा सका। ऐसे में आयकर विभाग की टीम को बुलाकर कैश उनके हवाले कर दिया गया। आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने 49 हजार से ज्यादा कैश लेकर चलने पर उसके साथ कागजात भी लेकर चलने को कहा है।