उमरिया
भुगतान की एवज में कमीशन मांगने वाले पंचायत सचिव को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया है। जनपद पंचायत मानपुर के माला गांव के पंचायत सचिव संतोष कुमार सोनी ने रिश्वत की मांग की थी। संतोष अम्रत सरोवर का काम जेसीबी मशीन से करवाने के बाद उसके भुगतान के एवज में साढ़े सात प्रतिशत की दर से कमीशन मांग रहा था। कार्रवाई के दौरान संदीप सिंह भदोरिया निरीक्षक उनकी टीम के सदस्य मौजूद थे।
यह है मामला
अमृत सरोवर के निर्माण के दौरान अपनी जेसीबी मशीन से काम करने वाले अंकुर तिवारी ने इस मामले में लोकायुक्त से शिकायत की थी। लोकायुक्त निरीक्षक संदीप सिंह भदोरिया ने बताया कि अंकुर तिवारी ने जो काम पंचायत में किया था, उसका उसे दो लाख रूपये पंचायत से प्राप्त करना था।
लोकायुक्त से की शिकायत
सचिव अंकुर तिवारी से साढ़े सात प्रतिशत की दर से कमीशन की मांग कर रहा था। अंकुर तिवारी ने पांच हजार रूपये पहले ही दे दिए थे, शेष राशि दस हजार रूपये और दी जानी थी। पंचायत सचिव से परेशान अंकुर तिवारी ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी।
पर्याप्त प्रमाण मिलने पर लोकायुक्त ने ट्रैप कार्रवाई की तैयारी की और अंकुर तिवारी को दस हजार रूपये के साथ आरोपित के पास भेजा। जैसे ही आरोपित ने रूपये लिए लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया और उस पर कार्रवाई कर दी। इस मामले में अब अगली कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई की नहीं गई है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे मोदी
नववर्ष में आसानी से होंगे महाकाल दर्शन, जानें क्या रहेगी व्यवस्था
शहरी गरीबों को आजीविका का साधन दिलाने के लिये 9318 स्वसहायता समूहों का गठन