December 21, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

हाथ में लिख ‘साथ जिएंगे, साथ मरेंगे’ तीन बेटियों और पत्नी की हत्या के बाद व्यक्ति ने भी लगाई फांसी

बुरहानपुर
किराना की दुकान चलाने एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं तीन बच्चियों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हाथ में लिखा 'साथ जिएंगे, साथ मरेंगे'

नेपानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डवाली खुर्द में किराना की दुकान चलाने एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं तीन बच्चियों की गला घोंटकर हत्या करने के बाद स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर नेपानगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रविवार सुबह नेपानगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डवाली खुर्द में एक व्यक्ति ने अपने परिवार की हत्या करने के बाद स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने बताया कि हनुमान मंदिर के सामने डवाली खुर्द निवासी 35 वर्षीय मनोज पिता रामा गजरे, जाति भोई ने अपनी तीन बेटियों अप्सरा गजरे(10), नेहा गजरे (8), तनु गजरे (3) एवं अपनी पत्नी साधना बाई (32), की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद मनोज ने स्वयं फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मनाजे के बाएं हाथ पर "साथ जिएंगे, साथ मरेंगे। साधना मनोज पवित्र है" लिखा हुआ मिला।

पड़ोसियों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक मनोज पिछले एक डेढ़ साल से मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। वह गांव में किराना दुकान चलाता था। उसे लगातार दौरे भी पड़ते थे। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में नेपानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर बारीकी से जांच की जा रही है।