सारंगपुर में मेगा कौशल रोजगार मेला 23 फरवरी को
भोपाल
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने बताया है कि 23 फरवरी को सुबह 10 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय परिसर सारंगपुर जिला राजगढ़ में मेगा कौशल, रोजगार मेला एवं महिलाओं के लिये विशेष कौशल विकास रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर युवक/युवतियों का चयन रोजगार के लिये करेंगे।
मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति-पत्र भी हितग्राहियों को वितरित किये जायेंगे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कॅरियर मार्गदर्शन दिया जायेगा। विभिन्न विभागों के अधिकारी रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी देंगे।
More Stories
महाकुंभ 2025 विशेष : योगी सरकार दे रही भव्य आयोजन को नया आकार
प्रयागराज महाकुंभ में जाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें शेड्यूल
पश्चिम पूर्वी निमाड़ के वनों से वर्ष में 150 करोड़ की आय, 50 हजार महिला-पुरुषों को रोजगार मिला