December 25, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

विधायक बहू आत्महत्या मामला : बहन रितिका ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- जीजा की मारपीट से तंग थी मोनिका

परासिया

परासिया से कांग्रेस विधायक सोहनलाल वाल्मीकि की बहू मोनिका के सुसाइड में गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं। मोनिका की बहन रितिका ने अपने जीजा आदित्य वाल्मीकि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रितिका ने कहा कि जीजा आदित्य उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। इससे त्रस्त आकर मोनिका ने फांसी लगाई है।

रितिका ने आरोप लगाया कि आदित्य का किसी महिला से अफेयर था। इसके चलते वह मोनिका को प्रताड़ित करता था और मारपीट किया करता था। वहअक्सर यह भी धमकी देता था कि मोनिका को मार कर दूसरी शादी करेगा।

मोनिका की शादी 3 साल पहले सोहन के बेटे आदित्य से हुई थी। बताया जा रहा है कि मोनिका 6 महीने के गर्भ से भी थी। मोनिका का शुक्रवार को  पोस्ट मार्टम किया गया। माता पिता मोनिका का शव लेकर इटारसी आ गए है जहाँ उसका अंतिम संस्कार होगा।

रितिका के मुताबिक़ मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी। इस दौरान आदित्य ने उसे फोन करके बुलाया था। आदित्य ने कहा था कि पापा विधायक बन गए हैं, इसलिए तुम भी बधाई देने आ जाओ। इसके बाद मां मोनिका को छोड़ने परासिया गई थी।

मोनिका को छोड़कर जब मां वापस आ गई थी। जब वे इटारसी पहुंची तो मोनिका  का फोन आया और कहा कि आदित्य उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। फोन के बाद जब मम्मी परासिया पहुंचीं तो देखा मोनिका की मौत हो चुकी थी।

अभी तक खुदखुशी के वजह का पता नहीं चला है. अभी तक ये भी खुलासा नहीं हो पाई है कि बहू ने आत्महत्या की है कि हत्या हुई है, पुलिस इसके जांच में जुटी हुई है. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब इटारसी में रहने वाली मृतका की माँ और बहन ने गंभीर आरोप लगाया. सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने दामाद आदित्य पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की बहन ने कहा कि उसके बहनोई का किसी और महिला के साथ अफेयर चल रहा था जिससे उसकी बहन परेशान थी.