रायपुर
उत्तर विधानसभा अंतर्गत स्थित गांधी उद्यान में निगम द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों के खिलाफ विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को ज्ञापन सौंपकर कार्य में रोक लगाने का आग्रह किया।
गांधी उद्यान शहर सबसे लोकप्रिय उद्यानो में एक है ऐसे में यहां पार्किग स्थल पर चौपाटी बनाने के लिए निगम द्वारा प्रयोजन किया गया है जिसके खिलाफ गांधी उद्यान में व्याम एवं शांति का वातावरण ढूंढने वालों के लिए कोई जगह नही बचती है। उद्यान में सुबह – शाम टहलने वाले की संख्या भी लगभग 1000 से ज्यादा है ऐसे में असमाजिक तत्वों से आने – जाने वालो को विपरीत प्रभाव पड़ेगा। जुनेजा ने भेट मुलाकात के दौरान इस उद्यान के जीणोर्धार के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 1 करोड़ की स्वीकृति कराई है जिसका काम जल्द ही प्रांरभ हो जायेगा। बापू की कुटिया संचालित करने वाले संस्था पंजाबी सनातन सभा के सदस्यो ने देवेंद्र नगर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर अपना विरोध जाहिर किया था। जिस पर विधायक जुनेजा ने कहा कि हमने हमेशा जनता के हित में कार्य किया है और जन भावनाओं के खिलाफ जाना हमारी संस्कृति नही है।
जनता की मांग और उनकी सुविधा हमारा परम कर्तव्य है उनकी सुख सुविधा ही हमारा कार्य करने का बल है। जनता नही चाहती कि वहा किसी भी प्रकार की व्यवसायिक उपयोग हो। उन्होंने कहा कि जो स्थल जिस भी गतिविधि के लिए चयनित है उसे वैसा ही सुंदर किया जाए, न की दुविधा उत्पन्न करने वाले कारकों को शामिल किया जाए। इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर भूरे एवम निगम आयुक्त मयंक चतुवेर्दी को ज्ञापन सौंपा कलेक्टर ने आश्वासन दिया की जल्द ही सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी उपस्थित रहे।
More Stories
जिला शिक्षा अधिकारी एमसीबी अजय मिश्रा का भरतपुर विकासखंड दौरा दिए गए अहम् निर्देश
छत्तीसगढ़-जशपुर पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी, चोरी की कई घटनाओं में थे शामिल
छत्तीसगढ़-कोरबा में घायल जंगली हाथी गांव में घुसा, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे भगाने