December 27, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

देश में मानसून का जोरदार असर, 5 राज्‍यों के इन शहरों में अगले 4-5 दिनों तक तेज बारिश की संभावना

नई दिल्ली
इन दिनों देश में मानसून का जोरदार असर देखा जा रहा है। उत्‍तर भारत के राज्‍यों में नियमित रूप से बारिश हो रही है लेकिन अन्‍य इलाके अभी सूखे ही हैं। हालांकि मौसम का ताजा पूर्वानुमान बताता है कि अगले 4 से 5 दिनों तक मध्‍य भारत सहित दक्षिण पश्चिमी राज्‍यों के कई शहरों में तेज और लगातार बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं, गरज व चमक के साथ छीटे भी पड़ सकते हैं। मानसून की रेखा उत्तर की ओर बढ़ गई है और अब अपनी सामान्य स्थिति में है। दिल्‍ली और एनसीआर में तो आज अच्‍छी खासी बारिश देखी गई। आने वाले 24 घंटों में यहां भी बेहतर बारिश की संभावना है। यहां देखते हैं देश भर के मौसम का हाल।

24 घंटों में देश भर के इन शहरों में होगी बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान गुजरात, कोंकण और गोवा तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है।
मध्‍य प्रदेश के बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खंडवा (पूर्वी निमाड़), खरगोन (पश्चिम निमाड़), मंडला, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच में मौसम बदलेगा।
मप्र में ही अगले 12-18 घंटों के दौरान पन्ना, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीहोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, कुंडेश्वर धाम, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उज्जैन, उमरिया और विदिशा में शानदार बारिश के आसार हैं।
दक्षिणी तटीय गुजरात में भारी से मध्यम बारिश जारी रहेगी। पिछले सप्ताह गुजरात के कुछ हिस्सों में गंभीर मौसम की स्थिति देखी गई है। दक्षिणी तटीय गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश हो रही है।
राष्ट्रीय राजधानी के तापमान में राहत के लिए लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। आज सुबह दिल्लीवासियों का स्वागत एक ताज़ा बूंदाबांदी के साथ हुआ, जिससे आगे सुहावने मौसम की शुरुआत होने की संभावना है।
उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर में गर्म मौसम जारी रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। रात आरामदायक रहेगी। अगले 24 घंटों में सहारनपुर और आस-पास के इलाकों में बारिश, गरज के साथ बौछारें और तेज़ हवाएँ चलेंगी।