भोपाल
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में “सतत जीवनशैली- स्थलीय एवं जलीय जैव विविधता संरक्षण” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत द्वितीय दिवस पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संघटन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओ को इको पर्यटन केन्द्र भिलटदेव का प्रकृति भ्रमण एवं पौधा रोपण करवाया गया I कार्यक्रम में महाविद्यालय के इको क्लब प्रभारी डॉ. सतीश बालापुरे प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा इको पर्यटन केन्द्र भिलटदेव में विभिन्न प्रकार के संरक्षित पक्षी एवं जीवों के बारे में विस्तृत विवरण दिया I
श्री रजनीकांत वर्मा वनस्पति शास्त्र द्वारा इको पार्क में उपस्थित विभन्न प्रजातियों की वनस्पति एवं पेड़ पौधो का विस्तृत विवरण छात्राओ को दिया गया I कार्यक्रम के दौरान डॉ राकेश निरापुरे , श्रीमति काजल रतन, श्री खुश्यालराव कोशे, आकांक्षा पांडे, डॉ नीरज विशकर्मा, श्री प्रवीण साहू एवं महाविद्यालय की छात्राये उपस्थित रही I
More Stories
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार