सुकमा
जिले के घुर नक्सल प्रभावित जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में तैनात 2 जवानों करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने चाकू से वार किया है। जिससे दोनो जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायल जवानों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए जगरगुंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद दहशत में आए स्थानीय लोग बाजार से भागने लगे। नक्सली हमले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हमलावर नक्सलियों की पहचान करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को जगरगुंडा का साप्ताहिक बाजार भरा है। जवान बाजार ड्यूटी पर निकले हुए थे, इसी बीच नक्सलियों की एक स्मॉल एक्शन टीम ग्रामीण वेशभूषा में पहले से ही बाजार में घात लगाकर बैठी हुई थी। जवान जब बाजार ड्यूटी के लिए पहुंचे तो नक्सलियों ने करतम देवा और सोढ़ी कन्ना पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इनके हथियार भी नक्सलियों ने लूट लिए हैं। हमला कर भीड़ में शामिल होकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि साथी जवान मौके से दोनों घायलों को अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है।
More Stories
राष्ट्रीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में हंगामा: तकनीकी विवाद के चलते खिलाड़ियों के बीच जमकर चले लात घूंसे
अखिल भारतीय विद्युत लॉन टेनिस स्पर्धा कल से रायपुर में
तंत्र-मंत्र का झांसा देकर नाबालिग छात्रा का शारीरिक शोषण, ढोंगी बाबा गिरफ्तार