December 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

एनआइए ने केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित शफीक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली
एनआइए ने केरल में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या में शामिल मुख्य आरोपित शफीक को गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) से जुड़ा हुआ था। एनआइए की ओर से मंगलवार को बताया गया कि शफीक को कोल्लम जिले से सोमवार को गिरफ्तार किया।
 पलक्कड़ में 16 अप्रैल 2022 को आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी और तभी से शफीक फरार था। एनआइए की जांच के अनुसार, शफीक ने हत्यारोपी अशरफ केपी को शरण दी थी। कुख्यात शफीक मल्लपुरम का रहने वाला है। वह पीएफआइ का सक्रिय सदस्य था। श्रीनिवासन की हत्या में 71 आरोपित शामिल हैं। मामले में एनआइए दो चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

एक आरोपित की पिछले साल हुई मौत
पहली चार्जशीट 17 मार्च 2023 और दूसरी चार्जशीट छह नवंबर 2023 को दाखिल की गई थी। एक आरोपित अब्दुल नसीर की पिछले साल जनवरी में मौत हो चुकी है। दो भगोड़े अब्दुल नसीर को पिछले साल अक्टूबर और साहिर केवी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। साहिर पीएफआइ का सक्रिय सदस्य है। वह ¨हदुओं में दहशत फैलाने और 2047 तक इस्लामिक राज्य स्थापित करने के पीएफआई के नापाक एजेंडे के तहत काम कर रहा था। आरोप यह भी है कि साहिर मामले के मुख्य आरोपितों को संरक्षण भी दे रहा था।