November 23, 2024

स्वराज ख़बर

आज की ताज़ा ख़बर

खराब नहीं, सुरक्षित: इन iPhone कवर्स से बचें बॉडी के नुकसान से

आईफोन के प्रो मॉडल्स काफी महंगे मिलते हैं चाहे फिर आईफोन 14 प्रो हो या फिर आईफोन 15 प्रो मॉडल हो. इनकी कीमत लाखों में शुरू हो जाती है. हर किसी को ये लगता है कि वो जिस कवर को इस्तेमाल कर रहा है उससे आईफोन की बॉडी को प्रोटेक्शन मिलेगा, ये बात तो सही है. लेकिन ये कवर आईफोन के प्रो मॉडल्स को डैमेज से तो बचा लेते हैं लेकिन इनकी बॉडी पर स्क्रैच लगा देते हैं. या फिर अन्य नुकसान पहुंचा देते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ आईफोन कवर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए. 

हार्ड प्लास्टिक कवर

आजकल मार्केट में सस्ते हार्ड प्लास्टिक कवर जमकर खरीदे और बेचे जा रहे हैं. इनमें काफी अच्छे डिजाइन और पैटर्न मिल जाते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें तुरंत ही खरीद लेते हैं साथ ही साथ इसे आपके स्मार्टफोन को मजबूती भी मिलती है. हालांकि जहां एक तरफ इसे मजबूती मिलती है वहीं दूसरी तरफ यह फोन की बॉडी को खराब करते हैं. दरअसल इनमें कोई अच्छी इंसुलेशन नहीं होती है जिसकी वजह से हार्ड प्लास्टिक सीधे आईफोन बॉडी के संपर्क में आती है और रगड़ती रहती है और इसकी वजह से आपका फोन पर स्क्रैच लग जाते हैं. इतना ही नहीं कई बार कैमरा के संपर्क में आने पर कैमरा लेंस भी इनकी वजह से खराब हो जाता है.

आर्मर कवर

आर्मर कवर आजकल मार्केट में काफी ट्रेडिंग है और इन्हें लगाकर लोग अपने आईफोन को और भी ज्यादा प्रोटेक्ट बना लेते हैं क्योंकि अगर इनके साथ फोन गिरता है तो वह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. लेकिन जहां एक तरफ इनकी वजह से फोन सुरक्षित रहता है वहीं दूसरी तरफ इसकी बॉडी को बुरी तरह से नुकसान होता है क्योंकि अंदर से यह कर काफी खुरदुरा और टफ होता है. इसकी वजह से समय के साथ बॉडी की रौनक चली जाती है और आपका स्मार्टफोन पुराना नजर आने लगता है.