नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2024 को आरजेडी दनादन अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही है। सीट शेयरिंग फार्मूला तय होने से पहले लालू यादव के ऐलान से कांग्रेस नाराज चल रही है लेकिन इस सवाल पर पार्टी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। शुक्रवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने प्रेस वार्ता बुलाई लेकिन, बिहार की सीटों के लिए पार्टी की दावेदारी और उम्मीदवारी पर कुछ खास नहीं कहा। राजद द्वारा अपनी उम्मीदवारों को सिंबल दिए जाने की जानकारी होने से भी इंकार कर दिया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली।
प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने जब अखिलेश सिंह से बिहार में सीट शेयरिंग पर सवाल किया तो सिर्फ इतना बोले कि एक-दो दिनों में सब कुछ फाइनल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनकी मुलाकात लाल यादव से हुई थी। सीटों पर बात चल रही है। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन-कौन उम्मीदवार होंगे तो पत्रकारों पर ही भड़क गए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह आपसे डिस्कस करने का विषय नहीं है, जब फाइनल हो जाएगा तो बता देंगे। जब उनसे पूछा गया कि लालू यादव अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि सीट शेयरिंग में देरी हुई है इससे महागठबंधन में कुछ नाराजगी है. इस बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महागठबंधन से मिलकर बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और उन्हें हराएगी।
अपनी दावेदारी पर बात करने के बजाय अखिलेश सिंह ने बीजेपी पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पंगु बनाने की साजिश चल रही है। भाजपा ने एक तरफ अपने खाते में हजारों करोड़ जमा कर लिए वहीं कांग्रेस पार्टी का खाता फ्रीज करा दिया। उन्होंने कहा कि एक और जहां भारतीय जनता पार्टी की ओर कोई केंद्रीय एजेंसी झांकने नहीं जाती वही मात्र 14 लाख के मामले में इनकम टैक्स ने कांग्रेस पार्टी पर त्वरित कार्रवाई कर दी। यह सब केंद्र के इशारे पर किया जा रहा है। चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस के 11 खातों को सील कर पार्टी को आर्थिक रूप से पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन जनता के आशीर्वाद से हम चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।
More Stories
अमित शाह के बचाव में बीजेपी, पलटवार को बनाई रणनीति, ‘कांग्रेस-सपा दलितों की सबसे बड़ी दुश्मन’
मोहन भागवत की टिप्पणी पर संजय राउत का पलटवार, कहा- ‘शिवसेना और कांग्रेस ने भी राम मंदिर आंदोलन में योगदान दिया’
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच 2009 में न्यूयॉर्क में डिनर को लेकर वाकयुद्ध छिड़ गया